सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 47,900 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 47,100 रुपये पर सहारा रह सकता है।
कीमतें यदि 47,300 रुपये के स्तर से ऊपर बनी रहती है तो तेजी बरकरार रह सकती है। चांदी की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 63,700 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 62,900 रुपये पर सहारा रह सकता है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में नरमी के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। डॉलर आज 0.1% कम हुआ है और अपने हाल के दायरे के निचले स्तर के करीब पहुँच गया जिससे अन्य मुद्राओं में खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो गया है बेंचमार्क अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रजरी की यील्ड भी कम हो गयी, जिससे गैर-यील्ड वाले सोने की अवसर लागत कम हो गयी।
शुक्रवार के आँकड़ों से पता चला है कि अमेरिकी कारखाने का उत्पादन सितंबर में सात महीनों में सबसे ज्यादा गिरा है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर अर्धचालक की कमी से मोटर वाहन उत्पादन में कमी आयी है, इसके साथ ही सबूत है कि आपूर्ति की कमी आर्थिक विकास में बाधा डाल रही है। बैंक ऑफ कनाडा ने अपने एक सर्वेक्षण ने कोविड-19 से रिकवरी के बाद मजबूत माँग का अनुमान लगाया और यह भी कहा है कि वर्तमान आपूर्ति की कमी बिक्री को सीमित कर सकती है और लागत में बढ़ोतरी का दबाव डाल सकती है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2021)
Add comment