सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 49,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,400 रुपये पर सहारा रह सकता है।
चांदी में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 66,400 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 65,500 रुपये पर सहारा रह सकता है। अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में उछाल के बाद मुद्रास्फीति से बचाव के रूप में सोने की माँग में बढ़ोतरी होने से पिछले सत्र में कीमतों के पाँच महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज सोने की कीमतें सपाट हैं। अक्टूबर में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में तेजी दर्ज की गयी क्योंकि अमेरिकियों ने गैसोलीन और भोजन के लिए अधिक भुगतान किया, जिससे मुद्रास्फीति 31 वर्षों में सबसे अधिक वार्षिक बढ़त दर्ज की गयी है जिससे संकेत है कि मुद्रास्फीति वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के कमजोर रहने के कारण 2022 में असहज रूप से उच्च स्तर पर रह सकती है। बुधवार को एक अन्य रिपोर्ट में अमेरिकी श्रम विभाग ने कहा कि पिछले सप्ताह शुरुआती बेरोजगार दावे मार्च 2020 के मध्य के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिर गये।
सैन फ्रांसिस्को फेडरल रिजर्व बैंक की अध्यक्ष मैरी डेली ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक बार कोविड-19 के कम होने के बाद उच्च मुद्रास्फीति भी कम हो जायेगी और दोहराया कि अभी दरें बढ़ाना या फेड के बांड-खरीद में कमी को तेज करना काफी जल्दबाजी होगी। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2021)
Add comment