![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
आनंद झा : बजट में इनकम टैक्स कम करने से कौन से क्षेत्रों को फायदा मिलेगा?
Expert Shomesh Kumar: आपके पास अगर साल का एक लाख रुपया अतिरिक्त होगा, तो आप सबसे पहले जरूरत की चीजें खरीदेंगे। उसके बाद कुछ मन कर रहा है यानी डिस्क्रीश्नरी, फिर लग्जरी की तरफ बढ़ेंगे। लिहाजा अतिरिक्त पैसा हाथ में होने पर आप या कोई भी अन्य व्यक्ति जो कुछ भी खरीदेगा, उनसे जुड़े सभी क्षेत्रों में तेजी आने की उम्मीद है। इसके बाद निवेश करेंगे, एफएमसीजी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटो और उपभोक्ता उन्मुख क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)