![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
बजट के बाद के उतार-चढ़ाव और अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते होने वाले असर को ध्यान में रखते हुए अभी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का झुकाव किन क्षेत्रों की ओर है, किन क्षेत्रों से है दूरी? साथ ही, इस फंड घराने का एक एनएफओ खुला हुआ है - मोतीलाल ओसवाल इनोवेशन अपॉर्चुनिटीज फंड।
बाजार परिदृश्य और इस एनएफओ के बारे में प्रस्तुत है मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के सीआईओ और फंड मैनेजर निकेत शाह से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा से यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)