बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
अमेरिकी न्यू होम सेल्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 456-465 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 141-143 रुपये, लेड की कीमतें 164-167 रुपये और जिंक की कीमतें 229-232 रुपये में कारोबार कर सकती हैं। जनवरी में चीन में बेस मेटल के अधिक आयात के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में चीन में ताबा, निकल और जिंक का आयात बढ़ा है। तांबे का आयात 13% से बढ़ कर 3,14,525 टन हुआ है, रिफाइंड निकल का आयात दोगुना होकर 26,691 टन और रिफाइंड जिंक आयात 287% बढ़ कर 67,111 टन हुआ है। जनवरी में चीन में नये घरों की कीमतों में इजाफा हुआ है। लेकिन अधिक नगरों में घरों की कीमतों में नरमी का संकेत है। जनवरी में चीन में अर्ध-प्रोसेस्ड एल्युमीनियम उत्पादन का आयात 3,95,301 टन हुआ है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)