बेस मेटल में मिले-जुले कारोबार करने की संभावना है।
अमेरिकी ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 459-467 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 138-142 रुपये, लेड की कीमतें 166-169 रुपये, जिंक की कीमतें 228-232 रुपये और निकल की कीमतें 890-910 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। फेड चेयरमैन पॉवेल के कांग्रेस में पहले भाषण से पहले डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबे की कीमतें में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी अमेरिका में एकल परिवारों वाले घरों की बिक्री में लगातार दूसरे महीने बढ़त हुई है। यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक के चेयरमैन द्राघी ने कहा है कि यूरो जोन की अर्थव्यवस्था में धीमापन अनुमान से अधिक हो सकता है, जिससे मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी कम रह सकती है। इस बीच एल्युमीनियम के प्रीमियम में भी बढ़ोतरी हुई है। और 2015 के बाद सबसे अधिक हो गयी है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)