निचले स्तर पर बेहतर माँग के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
तांबें की कीमतों में 445 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। जिंक की कीमतों 215 रुपये और लेड की कीमतों 158 रुपये के स्तर पहुँच सकती है। चीन के प्रमुख स्मेल्टरों ने 2018 की दूसरी तिमाही के लिए न्यूनतम ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग शुल्कों में 10.3% की कटौती की है। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण चीन ने अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव के गहराने की आशंका है। अमेरिका अपनी बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप चीन पर लगाते हुए चीन के सामानों पर 50 बिलियन डॉलर से टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है। चीन का कैक्सिन पीएमआई फरवरी के 51.1 से कम होकर मार्च में 51 रह गया है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)