व्यापार विवाद के कारण बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबें की कीमतों को 426 रुपये के नजदीक अड़चन के साथ इसमें 417 रुपये तक गिरावट हो सकती है। व्यापार विवाद के कारण चीन की ओर से औद्योगिक धातुओं की माँग में कमी की आशंका और डॉलर में चार हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी के कारण आज लंदन में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। आँकड़ों से पता चलता है कि चीन की वृद्धि दर धीमी हो रही है और चीन के निवेश में वृद्धि पहले ही रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गयी है। इस बीच अमेरिका ने चीन के 200 बिलियन डॉलर के चीन के अन्य उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की तारीख 2 सितंबर तय की है।
उधर जिंक की कीमतों को 176 रुपये के नजदीक सहारा और 181 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। निकल की कीमतों को 940 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक प्रतिरोध रह सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 147 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। चीन विश्व बाजार में इस वर्ष में दूसरी बार काफी अधिक मात्रा में एलुमिना का निर्यात कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)