बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हो सकती है।
लेकिन एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। तांबे (नवम्बर) की कीमतों को 414 रुपये के नजदीक सहारा और 424 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक विकास के पटरी से उतरने की आशंका से आज लंदन में दूसरे दिन तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है।
जिंक की कीमतों को 173 रुपये के नजदीक सहारा और 178 रुपये के स्तर पर रुकावट, निकल की कीमतों को 885 रुपये के नजदीक सहारा और 915 रुपये के स्तर पर बाधा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक अड़चन और एल्युमीनियम की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
जिंक की कीमतों को 173 रुपये के नजदीक सहारा और 178 रुपये के स्तर पर रुकावट, निकल की कीमतों को 885 रुपये के नजदीक सहारा और 915 रुपये के स्तर पर बाधा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक अड़चन और एल्युमीनियम की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)