बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है, जबकि एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है।
तांबे (नवंबर) की कीमतों को 420 रुपये के नजदीक सहारा और 430 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक विकास के पटरी से उतरने की आशंका से आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिका के फिर से टैरिफ लगाने की स्थिति में चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने की संभावना है। चीन तांबें का सबसे बड़ा आयातक है। मगर कस्टम विभाग के अनुसार अगस्त में चीन का तांबा आयात 6.7% कम होकर 4,20,000 टन रह गया है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 171 रुपये के नजदीक सहारा और 174 रुपये के स्तर पर बाधा, निकल की कीमतों को 880 रुपये के नजदीक सहारा और 900 के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक अड़चन तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 148 रुपये के नजदीक सहारा और 151 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)