बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।
आज चीन के औद्योगिक उत्पादन और रिटेल सेल्स के आँकड़ें अनुमान से बेहतर रहे हैं, जबकि निवेश आँकड़ों में गिरावट हुई है, जिससे अमेरिका द्वारा टैरिफ में लगातार बढ़ोतरी करने के कारण चीन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव के कारण निवेशकों की सतर्कता के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। तांबें की कीमतों को 422 रुपये के नजदीक सहारा और 433 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
वहीं जिंक की कीमतों को 165 रुपये के नजदीक सहारा और 171 रुपये के स्तर पर अड़चन, निकल की कीमतों को 885 रुपये के नजदीक सहारा और 915 रुपये के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 147 रुपये के करीब बाधा और एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना के साथ 144 रुपये के नजदीक सहारा और 147 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। अगस्त में चीन में एल्युमीनियम के उत्पादन में 3% की गिरावट हुई है, क्योंकि कच्चे मालों की लागत में बढ़ोतरी होने के कारण मुनाफे में कमी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)