बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 454 रुपये के नजदीक सहारा और 461 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद गहाराने का असर वैश्विक वृद्धि पर पड़ने और चीन की ओर से माँग कम होने की आशंका और अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। कारोबारियों की नजर अमेरिकी फेड के अध्यक्ष पॉवेल के भाषण पर टिकी हुई है। जिंक की कीमतों को 180 रुपये के नजदीक सहारा और 185 रुपये के करीब अड़चन, निकल की कीमतों को 925 रुपये के नजदीक सहारा और 950 रुपये आस-पास बाधा तथा लेड की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इसकी कीमतों को 146 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका के एक व्यापार अधिकारी ने कहा है कि 250 डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ के कारण चीन द्वारा बाजार के अनुकूल अपनी आर्थिक नीतियों में बदलाव आसान नहीं होगा। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)