बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अगस्त में चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में पिछले वर्ष की तुलना में 9.2% की बढ़त दर्ज की गयी है, जबकि पिछले महीने की तुलना में वृद्धि दर कम रही है। तांबे की कीमतों को 451 रुपये के नजदीक सहारा और 459 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अगस्त में चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी के मार्च के बाद सबसे कम रहने और अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।
जिंक की कीमतों को 182 रुपये के नजदीक सहारा और 188 रुपये के करीब रुकावट, निकल की कीमतों को 915 रुपये के नजदीक सहारा और 940 रुपये के आस-पास अड़चन और लेड की कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहारा और 147 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इसकी कीमतों को 146 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। एलएमई के अनुमोदित वेयर हाउसों में एल्युमीनियम का भंडार मार्च 2008 के बाद पहली बार 1 मिलियन टन से कम हुआ है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)