बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतें में 442 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 450 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। लेकिन पिछले कारोबार में एलएमई में तांबे की कीमतों में 0.3% की और एसएचएफई में कीमतों में 0.5% की गिरावट हुई है।
जिंक की कीमतों के 194 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 197 रुपये, लेड की कीमतों के 155 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये और निकल की कीमतों के 1,000 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,050 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। शंघाई में निकल की कीमतों में 4% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी है, जो लगातार नौवें दिन बढ़ोतरी है। शंघाई में निकल की कीमतों में इस वर्ष अब तक 30% से अधिक और लंदन में 37% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 142 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिकी एल्युमीनियम उत्पादक एल्कोवा ने कहा है कि 2019 में विश्व स्तर पर एल्युमीनियम की माँग में 1.25-2.25% की बढ़ोतरी होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)