कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
अमेरिकी गैसोलीन के भंडार में बढ़ोतरी के सरकारी आँकड़ों के बाद आज तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है। ईआईए द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक गिरावट हुई है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 31 लाख बैरल की गिरावट हुई है, जबकि एनॉलिस्टों का अनुमान 27 लाख बैरल की कमी का था। लेकिन गैसोलीन का भंडार 36 लाख बैरल बढ़ा है, जबकि एनॉलिस्टों का अनुमान 9,25,000 बैरल की कमी का था। डिस्टीलेट का भंडार 57 लाख बैरल बढ़ा है, जबकि एनॉलिस्टों का अनुमान 6,13,000 बैरल की कमी का था।
कच्चे तेल की कीमतों के 3,970 रुपये पर अड़चन के साथ 3,850 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। वहीं नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतें 163 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 156 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)
कच्चे तेल की कीमतों के 3,970 रुपये पर अड़चन के साथ 3,850 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। वहीं नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतें 163 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 156 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)