बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे की कीमतें 509 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 501 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। एल्युमिनियम को छोड़कर आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में कल कल गिरावट आज भी जारी रही क्योंकि निवेशक अमेरिका-चीन संबंधें के बारे में सतर्क थे। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी बौद्धिक संपदा और सूचना की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है लेकिन बीजिंग ने आदेश की निंदा की और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। बड़े स्क्रैप उत्पादक जैसे संयुक्त राज्य और यूरोपीय संघ, अब मलेशिया और अन्य एशियाई देशों को चीन को आगे की शिपमेंट से पहले प्रसंस्करण और अपग्रेडिंग के लिए सामग्री भेज रहे हैं।
जिंक की कीमतें 170 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 174 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 149 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुंच सकती हैं। निकल की कीमतों में गिरावट लगभग पूरी हो गयी है और अब उछाल दर्ज की जा रही है और 968 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,016 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। फिलीपींस से चीन का लेटरल निकल अयस्क आयात 2020 में 2019 की तुलना में 20.4% घटकर 35 मिलियन टन होने की उम्मीद है, क्योंकि साल की शुरुआत में ही कोविड-19 महामारी की वजह से डिलीवरी को जोरदार झटका लगा है।
एल्युमीनियम की कीमतें 140 रुपये के पास रुकावट के साथ 134 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2020)