कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,180 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 3,020 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में आश्चर्यजनक वृद्धि और कोरोना वायरस महामारी के कारण ईंधन की खपत में कमी की आशंका से आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 17 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 4.9 मिलियन बैरल बढ़कर 536.6 मिलियन बैरल हो गया है जबकि बाजार का अनुमान 2.1 मिलियन बैरल की गिरावट का था। अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 11.1 मिलियन बैरल प्रति दिन तक बढ़ गया है। महामारी पर केंद्रित महीनों में अपनी पहली ब्रीफिंग में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसका प्रकोप बेहतर होने से पहले बढ़ सकता है। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच एक ताजा विवाद ने भी कीमतों पर और दबाव डाला। अमेरिका ने जासूसी के आरोपों के बीच चीन को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने के लिए 72 घंटे दिए जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधें में नाटकीय गिरावट देखी जा रही है। यूरोप में आज जारी होने वाले उपभोक्ता विश्वास के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिलने की संभावना है।
नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल दर्ज की जा सकती है और कीमतें 122 के स्तर पर सहारा के साथ 130 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। माँग में कमी होने की आशंका से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 1.60 डॉलर तक गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2020)