पीवी सिंधु (PV Sindhu), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) और जीतू राय (Jitu Rai) को देश के सर्वोच्च व्यक्तिगत खेल पुरस्कार खेल रत्न (Khel Ratna) से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है। साथ ही दीपा कर्माकर के कोच बिश्वेश्वर नन्दी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजने का ऐलान किया गया है।