शेयर मंथन में खोजें

भारतीय बाजार की मजबूती बयां कर रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली : निर्मला सीतारमण

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार को संभलने का मौका नहीं मिल रहा है। बाजार में लगातार 9 सत्रों से गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों को अच्छा प्रतिफल मिला है। इसलिए इधार बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। 

क्या बोलीं वित्त मंत्री?

मुंबई में बजट के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय शेयर बाजार पर पूछे गये सवाल के जबाव में निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का जो मौजूदा माहौल है उसमें विदेशी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। इसलिए वो मुनाफावसूली कर बाजार से निकल रहे हैं।

बचाव में आए वित्त सचिव

वित्त मंत्री से पूछे गए इस सवाल के जवाब में वित्त सचिव तूहिन कांता दास भी उनकी हाँ में हाँ मिलाते नजर आए। वित्त सचिव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विदेशी निवेशक एक उभरते बाजार से निकलकर दूसरे उभरते हुए बाजार में जा रहे हैं। बल्कि वे वहीं जा रहा हैं जहाँ से वे आये हैं, यानी अमेरिका। उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बनाये रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, और वो आगे भी ऐसा करती रहेगी। अत: जब वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल होता है तो शेयर बाजार में थोड़े समय के लिए अस्थिरता होती है।

विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने पिछले साल अक्टूबर से अब तक 1.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की है। वहीं, बीते 5 महीनों के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 15% के करीब गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते 14 महीने में पहली बार बाजार का मार्केट कैप 4 खरब डॉलर के नीचे फिसल कर 3.99 खरब डॉलर पर जा पहुँचा है। ये 4 दिसंबर 2023 के बाद सबसे कम मार्केट कैप है। दिसंबर 2023 में भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.14 ट्रिलियन डॉलर पर पहुँच गया था। उस लिहाज से बाजार के मार्केट कैप में 1 खरब डॉलर का सेंध लग चुकी है।

(शेयर मंथन, 18 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"