काले धन की घोषणा से संबंधित आय घोषणा योजना (IDS) 2016 की समय सीमा कल समाप्त हो गयी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आय कर विभाग (Income Tax Department) ने इस योजना के जरिये 65,250 करोड़ रुपये से अधिक का काला धन सामने आया। इस राशि पर विभाग को कर के रूप में करीब 30,000 करोड़ रुपये (45%) मिलेंगे।