मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारत के खुदरा महँगाई दर के आँकड़े तीन महीने के निचले स्तर 5.10% पर रहे, इसके बाद निफ्टी में मंगलवार (13 फरवरी) को पिछले दिन के नुकसान से अच्छी वापसी देखने को मिली। सूचकांक 127 अंकों (0.60%) की बढ़त के साथ 21743 के स्तर पर बंद हुआ।