रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (13 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।