सिद्धार्थ रस्तोगी
एमडी एवं सीओओ, ऐंबिट ऐसेट मैनेजमेंट
हम एक बड़ी तेजी (बुल रन) के आरंभ में हैं। इस गाड़ी पर सवार हो जायें, नहीं तो पीछे छूट जाने का डर सताने लगेगा। मजबूत कृषि, एफडीआई में तेजी और मैन्युफैक्चरिंग के दम पर आ रही वृद्धि भारतीय बाजार की मुख्य सकारात्मक बातें हैं। दूसरी ओर अमेरिका में महँगाई दर और उनका बढ़ता सरकारी घाटा (फिस्कल डेफिसिट) एवं ऋण स्तर प्रमुख चिंताएँ हैं।