एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (26 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए वेदांत फैशंस (Vedant Fashions), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics), महिंद्र ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेश (Housing Development Finance Corporation) और गो फैशन (इंडिया) (Go Fashion (India)) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।