हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) (HDFC) ने अपनी सहायक कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंशोरेंस (HDFC Standard Life Insurance) में 9% हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कंपनी यह हिस्सेदारी स्टैंडर्ड लाइफ (मॉरिशस होल्डिंग्स) को बेची है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर गुरुवार को 1,105.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली कमजोरी के साथ 1,104.00 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ खुलने के बाद इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 6.00 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2016)
Add comment