भारतीय शेयर बाजार अभी सीमति दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6300-6330 के बीच रह सकता है।
अगर एक-दो दिनों की अवधि की बात करें, तो निफ्टी कमजोर दिख रहा है। हालाँकि आने वाले समय के लिए घरेलू बाजार के प्रति मेरा नजरिया सकारात्मक है। मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 6200 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 6350 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी। मेरी सलाह है कि घरेलू बाजार में गिरावट आने पर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करें।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर को एक दिनी सौदे के लिए 309.10 रुपये पर खरीदें। इसमें घाटा 302.60 रुपये का रखें और इसका लक्ष्य 322 रुपये का होगा। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर को एक दिनी सौदों के लिए 262.50 रुपये पर बेचें। इसका लक्ष्य भाव 251 रुपये होगा, जबकि घाटा काटने का स्तर 268.30 रुपये है। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2014)