भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है और यह जमने (कंसोलिडेशन) की कोशिश में लगा हुआ है।
निफ्टी (Nifty) को 5600 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगर बाजार को ज्यादा नकारात्मक संकेत मिले और यह इन स्तरों से फिसला तो निफ्टी को 5400 के स्तर महत्वपूर्ण समर्थन मिलेगा। हालाँकि मुझे बाजार में ऐसी स्थिति आती अभी नहीं दिख रही है। बाजार अभी मजबूत ही लग रहा है। तिमाही नतीजों का मौसम खत्म होने के बाद बाजार को सकारात्मक दिशा मिल सकती है। मुझे उम्मीद है कि जनवरी तक निफ्टी 6000 का स्तर छू सकता है।
कारोबार के लिहाज से धातु शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं। इसमें टाटा स्टील प्रमुख है। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, मदरसन सूमी और बैंक ऑफ इंडिया में निवेशक लंबी अवधि का नजरिया रख कर निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)
Add comment