भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 5920 के स्तर पर सहारा मिल रहा है। इसके बाद निफ्टी को 5880 के स्तर मजबूत समर्थन मिलेगा। मेरा मानना है कि बजट के पहले बाजार में तेजी दिख सकती है। अगर निफ्टी 6000 के स्तर को पार कर लेता है, तो यह 6200 के लक्ष्य तक जा सकता है। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार में डीआईआई की ओर लगातार बिकवाली हो रही है। यह आने वाली दिनों में कम हो सकती है। बाजार की लिए अच्छी बात है कि एनटीपीसी का ओएफएस सफलता पूर्वक भर गया। इसके साथ ही सरकार ने वित्त वर्ष का विनिवेश का लक्ष्य हासिल कर लिया है। वित्त मंत्री सरकारी घाटे को काबू करने की दिशा में कदम उठाते नजर आ रहे हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस, आईटी, फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स और इन्फ्रा ठीक लग रह हैं। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2013)
Add comment