नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज
आज के लिए भारतीय शेयर बाजार थोड़े बेहतर लग रहे हैं। या तो इनकी सकारात्मक शुरुआत होगी या फिर सुबह के बाद के कारोबारी घंटों में इनमें बढ़त का रुख देखने को मिलेगा। जहाँ तक कारोबारी नतीजों का सवाल है, ये बाजार की भावना में पहले से ही शामिल हैं। हालाँकि इन नतीजों की वजह से किसी खास शेयर में गिरावट या मजबूती आ सकती है, लेकिन जब तक नतीजे आने का सिलसिला चलेगा, तब तक बाजारों के थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ एक सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
इस दौरान यानी जनवरी के खत्म होने तक बाजारों में 4-5% तक गिरावट भी आ सकती है। लेकिन उसके बाद हमारे शेयर बाजारों में मजबूती आना शुरू होने की उम्मीद है। अमेरिका में बराक ओबामा कुर्सी सँभालने वाले हैं और उनकी ओर से एक बड़ा राहत पैकेज लाया जा रहा है। ऐसी बातों से बाजारों की भावना बेहतर होगी। हमने अमेरिकी शेयर बाजारों की ओर देखना बंद नहीं किया है। हालाँकि कुछ-कुछ अलगाव (डिकपलिंग) जरूर देखने को मिलता है, लेकिन पूरा अलगाव तो कभी नहीं होगा।
Add comment