ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 61% बढ़ा है।
कंपनी का मुनाफा 1528 करोड़ रुपये से बढ़कर 2454 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 16% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की आय 22,113 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,642 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 9.7% बढ़ा है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3273 करोड़ रुपये से बढ़कर 3590 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 14.8% से घटकर 14% हो गया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 20% ज्यादा गाड़ियां बेची है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी कारोबार में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑटोमोटिव सेक्टर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। इंडस्ट्री में गिरावट के बावजूद फार्म बाजार में भी सुधार देखने को मिला। कंपनी का शेयर 0.93% बढ़कर 1662 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 14 फरवरी, 2024)
Add comment