लगातार नये तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं और बाजार एक दायरे में अटका दिख रहा है। क्या आगे आने वाले तिमाही नतीजों से बाजार को मिल सकेगी नयी चाल? अगली चाल तेजी की होगी या मंदी की?
साथ में आगे की चुनावी हलचलों का कैसा होगा असर? किन क्षेत्रों (सेक्टर) और किन शेयरों में निवेशक बना सकेंगे पैसा? देखें इन सब सवालों पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रेटेजी (ब्रोकिंग ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन) हेमांग जानी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#HemangJani #MOFSL #ShareMarket #QuarterlyResults #LoksabhaElections2024 #LSElections2024 #Elections@024 #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips_In_Hindi
(शेयर मंथन, 08 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)