
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सचकांकों ने बीते सप्ताह सकारात्मक गति जारी रखीी,साथ ही निफ्टी 4.48% और सेंसेक्स में 3400 अंकों की उछाल आयी।
क्षेत्रीय स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार करते रहे, मगर रियल्टी और निजी बैंक सूचकांक ने शानदार प्रदर्शन किया, रियल्टी 7% और निजी बैंक 6.90% बढ़ गये। तकनीकी तौर से हफ्ते के दौरान बाजार ने सफलतापूर्वक 20 दिनों 50 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) क्षेत्रों को पार कर लिया है, जो काफी हद तक सकारात्मक है।
साप्ताहिक चार्ट पर तेजी की एक कैंडल बनी है, और बाजार ने 23800/78500 के स्तर के ऊपर बंद होकर दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर अपट्रेंड जारी रहने की संरचना कायम कर रखी है। हमारा मानना है कि छोटी अवधि में बाजार की बनावट तेजी की है, हालाँकि अतिक्रय हालात की वजह से निकट समय में सीमित दायरे में गतिविधि देखने को मिल सकती है।
कारोबारियों के लिए 23599/77400 का स्तर मुख्य समर्थन क्षेत्र की तरह काम करेगा, जबकि तेजड़ियों के लिए 24000/79000 और 24200/79600 के बीच प्रतिरोध क्षेत्र हो सकता है। हालाँकि, बाजार अगर 23500/77400 के नीचे फिसला, तो धारणा बदल सकती है और बाजार 23350/76900 या 23200/76500 के नीचे गिर सकता है, जहाँ बाजार ने तेजी का गैप छोड़ा है।
बैंक निफ्टी के लिए, पिछले हफ्ते इसमें 6% की रैली आ चुकी है और साप्ताहिक चार्ट पर तेजी की लंबी कैंडल भी बनायी, जो समग्र रूप से सकारात्मक है। ट्रेंड कारोबारियों के लिए 53,500 और 53100 निर्णायक समर्थन स्तर होगा। जब तक ये इस स्तरों को होल्ड करेगा, अपट्रेंड जारी रह सकता है। ऊपर की तरफ सूचकांक 54500-55000 का स्तर रीटेस्ट कर सकता है और आगे 55300 तक जा सकता है।
ऐसे में 23500 के स्तर पर बंद भाव के आधार पर स्टॉपलॉस के साथ 23650 और 23550 के बीच खरीदारी की रणनीति होनी चाहिए। 23800 के ऊपर बंंद होने से बाजार मध्यम अवधि में 25200/25699 के स्तर का रास्ता खोल सकता है।
(शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment