
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी में लगातार 5वें दिन तेजी रीह, ये 274 अंकों की बढ़त के साथ 24126 (1.15%) के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले आठ कारोबारी सत्र में सूचकांक में 11% की उछाल आ चुकी है। आज की तेजी में दिग्गज स्टॉक में मजबूत खरीदारी और विदेशी पूँजी के निरंतर प्रवाह का योगदान रहा। एफआईआई का प्रवाह गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सकारात्मक रहा (4668 करोड़ रुपये), जो पिछले तीन सत्रों में कुल मिलाकर 14670 करोड़ रुपये हो गया।
निफ्टी बैंक सूचकांक बढ़ कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर 55200 के स्तर के पार निकल गया। इसके लिए विभिन्न कारणों का समूह जिम्मेदार रहा, जिसमें प्रमुख बैंकों की मजबूत तिमाही आय, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार ब्याज दरों में कटौती और बैंकिंग क्षेत्र में पर्याप्त तरलता शामिल है।
निफ्टी आईटी सूचकांक में 2% से ज्यादा की उछाल, जिससे ये बैंकिंग क्षेत्र के बाद आज का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला क्षेत्रीय सूचकांक बन गया। इन्फोसिस के सकारात्मक मार्गदर्शन और पूरे क्षेत्र में शॉर्ट कवरिंग के कारण आईटी स्टॉक में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 2.5% और 2.2% की बढ़त के साथ व्यापक बाजार सूचकांक ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में निरंतर जारी कमजोरी, जो आज 98 के स्तर के नीचे फिसल गया, भारतीय बाजार सकारात्मक भावना को और मजबूत कर रही है। दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय व्यापार सौदे की उम्मीद में अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वांस के आज से शुरू हो रहा चार दिन के भारत दौरे पर भी सकारात्मकता है।
हमें उम्मीद है कि बाजार में चौथी तिमाही की आय घोषणाओं के आधार पर स्टॉक/क्षेत्र विशेष की गतिविधियों के साथ मजबूत घरेलू संकेतों के समर्थन से सकारात्मक गति जारी रहेगी। कल अन्य कंपनियों समेत एचसीएल टेक, हैवेल्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा कम्यूनिकेशंस, वारी एनर्जी के चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की जायेगी।
(शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment