अब जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से जुड़ा ईटीएफ यानी एक्चेंज ट्रेडेड फंड शेयर बाजार में आ जायेगा।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) ने सीपीएसई ईटीएफ (CPSE ETF) को अपनी मंजूरी दे दी है।
इस ईटीएफ में सार्वजनिक क्षेत्र की 11 कंपनियों को शामिल होंगी। इन कंपनियों में ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India), गेल इंडिया (GAIL India), पावर ग्रिड (Power Grid), आरईसी (REC), ऑयल इंडिया (Oil India), कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation), पावर फाइनेंस (Power Finance), इंडियन ऑयल (Indian Oil), इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) शामिल हैं। इससे सरकार की मौजूदा कारोबारी साल में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)
Add comment