शेयर मंथन में खोजें

भारतीय बाजार में धमाकेदार तेजी के आसार, सिंगापुर निफ्टी और वैश्विक बाजारों से मिले संकेत

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखरी कारोबार दिन शुक्रवार (17 मार्च) को धमाकेदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 114.5 अंकों की तेजी के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। यह 0.67% की बढ़त के साथ 17,137 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

इससे पहले गुरुवार (16 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार में फिसलन भरी शुरुआत के बाद अच्छी तेजी आयी थी। हालाँकि सुबह के कारोबोर में ही बाजार गोता लगाते हुए दिन के निचले स्तर पर पहुँच गये। तेजी-नरमी का यह दौर बाजार में पूरे दिन देखने को मिला। शाम को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई के निफ्टी में 13.45 अंकों की तेजी आयी और यह 0.08% जोड़ कर 16,985.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 78.94 अंक की उछाल आयी और 0.14% की तेजी के साथ 57,634.84 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों की बात करें तो यहाँ आज सभी प्रमुख बाजार तेजी में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। जापान के निक्केई में 183.09 अंको की बढ़त के साथ 0.67% की तेजी दिखाई दे रही है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में भी आज 218.51 अंकों की उछाल है और यह 1.14% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी 18.55 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है और यह 0.78% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में भी 20.75 अंकों की तेजी है और यह 0.64% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यूरोपीय बाजार अभी खुले नहीं हैं और यहाँ गुरुवार (16 मार्च) को क्रडिट सुइस बैंक को संभालने के लिए उठाए गये स्विस नेशनल बैंक के कदम से बाजार संभल नजर आये। सभी प्रमुख बाजार एक से दो फीसदी तक की उछाल के साथ बंद हुए। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 65.58 अंकों तेजी दर्ज की गयी और यह 0.89% की बढ़त के साथ बंद हुआ। पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) में 1.99% की उछाल आयी और यह 7,025.72 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट के डैक्स 30 (DAX30) में 1.55% की तेजी दर्ज की गयी और यह 231.44 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

अमेरिका के प्रमुख बाजार गुरुवार (16 मार्च) को सवा एक से ढाई फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए। अमेरिका के तीसरे बैंक फर्स्ट रिपब्लिक को डूबने से बचाने के लिए की गयी कवायद का असर नजर आया। डॉव जोंस में 371.98 अंक की उछाल आयी और यह 1.17% की तेजी के साथ 32,246.55 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सर्वाधिक 2.48% की बढ़त के साथ 283.23 अंक जोड़ कर 11,717.28 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 68.35 अंक या 1.76% की तेजी के साथ 3,960.28 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 17 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"