कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (09 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला था। इसके बाद निफ्टी में 32 अंक और सेंसेक्स 21 अंक जोड़ कर बंद हुए।
क्षेत्रीय सूचकांकों में रियल्टी और फार्मा में 1-1% से अधिक की तेजी देखी गयी, जबकि मीडिया इंडेक्स में जबरदस्त करेक्शन आया और इसमें तकरीबन 3% की गिरावट दर्ज की गयी। तकनीकी रूप से सुबह की एकदिनी रैली के बाद सूचकांक को 21725/72000 के स्तर पर प्रतिरोध मिला और ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद तेज करेक्शन आया। एकदिनी चार्ट पर सूचकांक में अब भी लोअर टॉप की संरचना है, जबकि दैनिक चार्ट पर अनिश्चितता की स्थिति की ओर इशारा करने वाली कैंडल नजर आ रही है।
कारोबारियों के लिए जहाँ 21725/72000 के स्तर पर अहम प्रतिरोध का स्तर देखने वाला होगा, वहीं 21490 के स्तर पर सपोर्ट आयेगा। 21490/71300 के स्तर के नीचे फिसलने पर सूचकांक में कमजोरी बढ़ने की आशंका है। इन स्तरों के टूटने पर बाजार 21400/71000 के स्तर पर पुन: लौट सकते हैं। बाजार में गिरावट इन स्तरों के आगे भी जा सकती है, जिससे सूचकांक 21350/70850 के स्तर तक जा सकते हैं।
दूसरी तरफ, 21490 का स्तर नहीं टूटना बाजार के लिए सकारात्मक होगा और इसके बाद बाजार में 21600 या 21700 के स्तर तक वापसी हो सकती है। निफ्टी और चुनिंदा स्टॉक में 21300 पर स्टॉप लॉस रखते हुए 21400 के आसपास खरीदारी की कॉन्ट्रा बेट्स ली जा सकती है।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment