कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (26 दिसंबर) को प्रमुख सूचकांक में सकारात्मक गति जारी रही और निफ्टी में 92 अंक, तो सेंसेक्स 230 अंकों की उछाल दर्ज की गयी।
ऊर्जा, धातु और फार्मा स्टॉक में कारोबारियों ने रुचि दिखायी, जबकि चुनिंदा आईटी और डिजिटल स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी नजरिये से देखें तो सूचकांक में पूरे दिन सकारात्मक मोमेंटम बना रहा और दैनिक चार्ट पर तेजी की कैंडल बनी। इंट्राडे चार्ट पर इसने हायर बॉटम की संरचना बनायी, जो काफी हद तक सकारात्मक है। ट्रेंड कारोबारियों के लिए 21400/71150 का स्तर ट्रेंड तय करने वाला होगा। इस स्तर के ऊपर निकलने पर बाजार 21480/71470 के स्तर को फिर फतह करने की कोशिश करेंगे।
बाजार में आगे भी तेजी जारी रह सकती है, जो निफ्टी/सेंसेक्स को 21600/72000 की तरफ लेकर जा सकती है। पिछले कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी दायरे में देखा गया था और इस आधार पर अनुमान है कि बड़ी चाल से पहले ये कुछ समय के लिए 48000 और 47300 के स्तरों के बीच कंसोलिडेट कर सकता है।
कारोबारियों को अपनी लॉन्ग पोजीशन 21500 और 21600 के स्तरों के बीच घटाने या आंशिक मुनाफावसूली करने का सुझाव है। 21600 के ऊपर निकलने पर निफ्टी 21900 के स्तर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment