कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (20 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, निफ्टी 22 अंक ऊपर और सेंसेक्स 90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
ऑयल ऐंड गैस स्टॉक में एकदिनी रिकवरी आयी जिससे सूचकांक में 1% की उछाल देखने को मिली, जबकि धातु सूचकांक तकरीबन 1% टूट गया। शुरुआती इंट्राडे करेक्शन के बाद सूचकांक ने दिन के निचले स्तर से 200/700 अंकों तक की तेज वापसी की।
हालाँकि, कारोबार सत्र के दूसरे हिस्से में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की वजह से से सूचकांक ने अपनी सारी बढ़त खो दी और शुरुआती स्तर के करीब बंद हुए। दैनिक चार्ट पर सूचकांक में लंबी दोजी कैंडल बनी है। एकदिनी चार्ट पर अनिश्चितता नजर आ रही है, जो किसी भी बड़ी घटना के दौरान होती है।
हमारा मानना है कि बाजार जब तक 21800/72100 के स्तरों ऊपर रहेंगे, तब तक पुलबैक जारी रहने की संभावना रहेगी। अगर बाजार 21800 के स्तर के नीचे जाता है तो ये 21700-21650/71700-71500 के स्तरों का पुन: परीक्षण कर सकते हैं। दूसरी तरफ, 21950/72500 के ऊपर धारणा बदल जायेगी और 22050-22150/72900-73200 के स्तर छूने की उम्मीद बढ़ जायेगी।
हमारा मानना है कि बाजार ने 22525 और 21710 के स्तरों के बीच हाल की बिकवाली के बाद पुलबैक शुरू किया है, जो कम से कम 22250 के स्तर तक जारी रह सकता है। कारोबारी बंद भाव के आधार पर 21800 के स्तर पर अंतिम स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं या होल्ड कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी लचीला है और बंद भाव के आधार पर 45900 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। इसमें भी बंद भाव के आधार पर 45900 के स्तर पर फाइनल स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं या होल्ड कर सकते हैं। निकट समय में ये 46700 और 47000 की तरफ बढ़ सकता है।
निफ्टी में ट्रेडिंग का दायरा 21800 से 22050 के बीच रहेगा, जबकि बैंक निफ्टी में 45900 से 46700 के स्तर के बीच होगा।
(शेयर मंथन, 21 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment