ऐप्पल ने 9.7 इंच का आईपैड प्रो पेश किया है, जिसकी कीमत 599 डॉलर से शुरू होगी। चुनिंदा देशों में इसकी बिक्री 31 मार्च से शुरू होगी।
पिछले साल नवंबर में ऐप्पल ने 12.7 इंच का आईपैड बाजार में उतारा था और यह नया एवं छोटा आईपैड उसी का विकल्प है। साथ ही 256 जीबी हार्ड ड्राइव वाला यह पहला आईपैड है, जो 32 और 128 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ भी उपलब्ध होगा। 32 जीबी वाले 9.7 इंच आईपैड प्रो की कीमत 599 डॉलर है, जबकि 256 जीबी वाले 9.7 इंच आईपैड प्रो की कीमत 899 डॉलर रखी गयी है। वहीं 12.9 इंच के 256 जीबी आईपैड प्रो की कीमत 1099 डॉलर होगी।
नये 9.7 इंच वाले आई-पैड प्रो में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जबकि 12.9 इंच के आई-पैड प्रो में 8 मेगापिक्सेल का ही कैमरा है।
इसकी डिस्प्ले भी लाइट के साथ रंग बदलने वाली है। ऐप्पल ने जानकारी दी है कि इसकी डिस्प्ले बाजार में मौजूद सभी टैब्लेट से अधिक प्रभावी है और इसमें आईपैड एयर 2 से रंग संतृप्ति 25% अधिक है। इसकी खूबियों में आईओएस 9.3 की "नाइट शिफ्ट" मोड भी है, जो रात में डिस्प्ले से निकलने वाली नीली रोशनी को कम करता है।
इसका वजन भी आई-पैड एयर 2 के बराबर 437 ग्राम ही है। यह तीन रंगों, स्पेस ग्रे, सिलवर ब्लैक और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा। इसमें 64-बिट प्रोसेसर A9X और पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)
Add comment