डॉयशे म्यूचुअल फंड (Deutsche Mutual Fund) ने बाजार में एक नयी योजना डीडब्लूएस हाइब्रिड फिक्स्ड टर्म फंड- सीरीज- 18 (DHFTF - 18) पेश की है।
यह एक नियत अवधि वाली योजना है। इस योजना की अवधि 39 महीने है। इस योजना की अवधि समाप्त होने से पहले परिपक्व होने वाले निश्चित-आय (फिक्स्ड-इन्कम) प्रतिभूतियों के पोर्टफोलिओ में निवेश कर आय का सृजन करना इस योजना का उद्देश्य है। इसमें न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश आरंभ किया जा सकता है। यह योजना निवेश के लिए 17 जनवरी 2014 तक खुली है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)
Add comment