शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) को सेबी (SEBI) ने दिखायी आईपीओ (IPO) के लिए हरी झंडी

देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड फर्म एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने सेबी के पास मार्च में आवेदन किया था, जबकि इसे बाजार नियामक से 22 जून को ऑब्जर्वेशंस (Observations) मिले हैं, जो कि आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने वाली कंपनी के लिए जरूरी है। बता दें कि एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट्स (Standard Life Investments) का संयुक्त उद्यम है।
आईपीओ के लिए जमा किये ड्राफ्ट कागजात के अनुसार इश्यू में 2.54 करोड़ शेयर तक जारी किये जायेंगे, जिसमें ऑफर फोर सेल के माध्यम से एचडीएफसी 85.92 लाख शेयर और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट्स 1.68 करोड़ शेयर बेचेगी। इससे पहले "पूर्व में नियमों के उल्लंघन" के कारण सेबी ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ को कुछ समय के लिए रोक दिया था। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"