देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड फर्म एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) का आईपीओ 11 जुलाई को खुलेगा।
कंपनी इश्यू में 2,54,57,555 शेयर बेचेगी। 5 रुपये प्रति वाले इन शेयरों के लिए न्यूनतम 11 इकाई की लॉट में 1,345-1,360 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट का इश्यू 13 जुलाई को बंद होगा, जिसके बाद इसका शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) दोनों पर सूचीबद्ध होगा।
वहीं दूसरी ओर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को पूर्व-आईपीओ के जरिये वितरकों और सलाहकारों से जुटाये गये धन को लौटाने का निर्देश दिया है। दरअसल कंपनी ने सेबी के पास आवेदन के समय वितरकों को करीब 7.2 लाख शेयर आवंटित करने की योजना की जानकारी दी थी, जिसे बाजार नियामक ने अस्वीकार कर दिया था। मगर इसके बाद कंपनी ने इन्हीं 140 वितरकों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर अप्रैल में 1,050 रुपये की दर से 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अब सेबी ने कंपनी को यह पैसा वितरकों को 12% ब्याज सहित लौटाने को कहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment