म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कारोबार बेचने की योजना की खबर से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर करीब 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आईडीबीआई बैंक ने अपने म्यूचुअल फंड कारोबार, आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट (IDBI Asset Management) और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी (IDBI MF Trustee) की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को बतौर सलाहकार नियुक्त किया है।
आईडीबीआई बैंक ने खरीदारों से 10 जून तक अपने 9,000 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) वाले म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए आवेदन माँगे हैं।
दरअसल आईडीबीआई बैंक की नयी मालिक एलआईसी (LIC) को अपना खुद का म्यूचुअल फंड कारोबार होने की वजह से बैंक का म्यूचुअल फंड व्यवसाय बेचना जरूरी था। नियामक दो अलग-अलग फर्मों के तहत एक ही व्यवसाय को चलाने देने के पक्ष में नहीं थे।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 37.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मामूली गिरावट के साथ 36.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 38.30 रुपये तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे बैंक के शेयरों में 1.05 रुपये या 2.84% की बढ़ोतरी के साथ 38.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 29,436.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 67.00 रुपये और निचला स्तर 33.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment