खबरों के अनुसार कम से कम पाँच म्यूचुअल फंड कंपनियाँ आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की संपदा प्रबंधन इकाई को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।
आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट (IDBI Asset Management) और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी (IDBI MF Trustee) की बिक्री के लिए निविदाएँ माँगी थी। अब तक जिन पाँच कंपनियों के नाम सामने आये हैं, उनमें विश्व स्तरीय निवेश कंपनी केकेआर (KKR) समर्थित एवेंडस (Avendus), महिंद्रा एएमसी (Mahindra AMC), इडेलवाइज (Edelweiss) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) शामिल हैं।
इससे पहले खबर आयी थी कि आईडीबीआई बैंक ने अपने म्यूचुअल फंड कारोबार, आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को बतौर सलाहकार नियुक्त किया है।
जनवरी में आईडीबीआई बैंक में एलआईसी द्वारा 51% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले अटकलें थीं कि आईडीबीआई एएमसी का एलआईसी म्यूचुअल फंड में विलय संभव है। (शेयर मंथन, 06 जून 2019)
Add comment