जेपी मॉर्गन फंड (JP Morgan Fund) ने शुक्रवार को 2,049.24 रुपये प्रति के भाव पर टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) के 4,02,630 शेयर खरीदे।
वहीं एनएसई (NSE) में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड - प्रुडेंस (HDFC Mutual Fund - Prudence) ने टीमलीज सर्विसेज के 3,80,121 शेयरों को 2,050 रुपये प्रति के भाव पर बेच दिया।
दूसरी तरफ बीएसई में कल टीमलीज सर्विसेज का शेयर 34.90 रुपये या 1.68% की कमजोरी के साथ 2,079.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 सप्ताहों का शिखर 2,536.80 रुपये और निचला स्तर 917.05 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment