एलऐेंडटी म्यूचुअल फंड ने पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए नयी सुविधा की शुरुआत की है।
कंपनी ने नये निवेशकों के लिए एक इलेट्रॉनिक्स या ई-केवायसी पहल को शुरु किया है। कंपनी ने बताया इस पहल से निवेशक सरल और तेजी से तरीके से म्यूचुअस फंड उत्पादों को खरीद या बेच सकेगे। कंपनी ने बताया ई-केवायसी प्रक्रिया सरल, नियमित केवायप्रक्रिया का डिजीटल संस्करण है। (शेयर मंथन,18 जून 2016)
Add comment