एलआईसी नोमुरा म्यूचुअल फंड (LIC Nomura Mutual Fund) ने एलआईसी नोमुरा एमएफ कैपिटल प्रोटेक्शन ओरिएंटेड फंड सीरीज 2- रेगलुर प्लान (ग्रोथ) योजना निवेशकों के लिए पेश की है।
यह एक नियत अवधि वाली (क्लोज्ड-एंडेड) योजना है। योजना की अवधि तक परिपक्व होने वाली निश्चित-आय (फिक्स्ड-इन्कम) प्रतिभूतियों में निवेश कर पूँजी सुरक्षित रखना और इक्विटी व इक्विटी-केंद्रित विकल्पों में निवेश कर पूँजी में वृद्धि करना इसका उद्देश्य है। इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। यह योजना 13 जनवरी 2014 तक निवेश के लिए खुली रहेगी। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment