प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड (Principal Mutual Fund) 11 जून से प्रिंसिपल एसेट एलोकेशन फंड (Principal Asset Allocation Fund) का नाम बदल कर प्रिंसिपल रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (Principal Retirement Savings Fund) करने जा रहा है।
नतीजतन, फंड हाउस स्कीम के तहत 3 योजनाओं (कंजरवेटिव, मोडरेट और एग्रेसिव) की बंचमार्क और एसेट आवंटन में भी बदलाव करेगा। इकाइयों के आवंटन की तिथि से नयी योजना में लॉक-इन अवधि 5 साल या 60 साल की सेवानिवृत्ति की आयु तक होगी।
प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड ने बदलाव का निर्णय बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा 06 अक्टूबर 2017 को जारी किये गये नये निर्देशों के तहत लिया है। सेबी के नये निर्देशों के अनुसार सभी म्यूचुअल फंडों को अपनी मौजूदा और आगामी योजनाओं को 5 श्रेणियों और 36 उप-श्रेणियों में विभाजित करना होगा। प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड से कई अन्य फंडों ने ऐसे ही बदलाव किये हैं। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment