रेलिगेयर म्यूचुअल फंड ने रेलिगेयर इन्वेस्को आर्बिट्राज फंड (Religare Invesco Arbitrage Fund) के तहत लाभांश की घोषणा की है।
इस लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 07 जनवरी 2014 तय की गयी है। गौरतलब है कि इस योजना का मूल निवेश उद्देश्य नकदी और डेरिवेटिव बाजार के बीच कीमतों के फर्क से उत्पन्न होने वाले आर्बिट्राज के मौकों का इस्तेमाल कर और निश्चित-आय विकल्पों में अतिरिक्त नकदी का निवेश कर आय का सृजन करना है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment