रेलिगेयर इन्वेस्को एमएफ ने नयी फंड योजना- रेलिगेयर इन्वेस्को पैन यूरोपियन इक्विटी फंड (Religare Invesco Pan European Equity Fund)- की पेशकश की है।
इस योजना का उद्देश्य इन्वेस्को पैन यूरोपियन इक्विटी फंड में निवेश कर पूँजी में वृद्धि करना है। यह फंड मुख्यतः यूरोपीय कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है।
इस नये फंड से निवेशकों को यूरोप में निवेश करने का अवसर मिलेगा। यह फंड ऑफर निवेश के लिए 16 जनवरी से खुल कर 29 जनवरी 2014 को बंद हो जायेगा। इस फंड ऑफर में ग्रोथ और लाभांश दोनों विकल्प होंगे। इसमें न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश आरंभ किया जा सकता है। इसमें सिप की सुविधा भी उपलब्ध है। इस योजना में प्रवेश प्रभार शून्य है। लेकिन यदि कोई निवेशक 18 महीने या इससे पहले इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो उस पर 1% निकासी शुल्क लिया जायेगा।
इस कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही के अंत तक रेलिगेयर इन्वेस्को म्यूचुअल फंड की औसत परिसंपत्ति 13,706 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014)
Add comment